2020 बिहार विधानसभा चुनाव मे तेजस्वी यादव सिर्फ अपना पोस्टर लगाकर चुनाव मैदान मे कुद पड़े है. अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालु यादव एवं अपनी माता राबड़ी देवी की तस्वीर भी नहीं लगा रहे है. इसके पीछे एक राजनीतिक सोच है. तेजस्वी अपने पिता के पुराने 15 वर्षो के राज के जवाबदेही से बचना हो सकता है. तेजस्वी युवा है. और युवाओं को अपने तरफ करना उनका मकसद है.हमारे सूत्रों के अनुसार तेजस्वी के पोस्टर मे अकेले रहने का सुझाव प्रशांत किशोर का है. प्रशांत किशोर के सलाह पर ही तेजस्वी ने इस बार के कई चुनावी वायदे किये है.
