बिहार चुनाव मे अब कुछ ही घंटो का समय बाकी है. वंही इस बार के चुनाव मे बेरोजगारी का मुद्दा छाया हुवा है. एक तरफ तेजस्वी ने 10 लाख लोगो को रोजगार देने की बात की है. परीक्षा शुल्क माफ करने के साथ किराया भाड़ा देने की बात की है. बिहार देश का सबसे युवा राज्य है. बिहार की बेरोजगारी दर देश मे सबसे अधिक है जिसे तेजस्वी अपने चुनावी रैली मे खुब भुना रहे है.वंही दुसरी तरफ नीतीश कुमार अपने सुशासन बाबु के छवि के अनुसार 15 साल पहले का समय याद करा रहे है. बिहार मे लगभग पौने 2 करोड़ युवा 18-30 साल के है जिस पर सारी पार्टियों की नजर है. तेजस्वी अपने चुनाव सभा मे जब 10 लाख लोगो की रोजगार की बात करते है तो उन्हे समर्थन भी बहुत मिल रहा है. वंही नीतीश को 15 साल के एंटी इंकबेंसी का भी सामना करना पड़ रहा है. उनके चुनाव सभा मे उन्हें युवाओ का विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. सासाराम मे तो मोदी के साथ सभा मे उनके सहयोगी बीजेपी के कार्यकर्ताओ से भी विरोध का सामना करना पड़ा है. इस बार की चुनाव मे युवा गेम चेंजर की भुमिका मे है. बिहार मे युवाओ मे नीतीश सरकार के खिलाफ नारजगी बहुत है. जो की कभी नीतीश हो या नित्यानंद राय जैसे लोगो की रैलियो मे दिख जाता है.
