झारखण्ड उपचुनाव के परिणाम आ चुके है. जिसमे हेमंत की अगुवाई वाली गठबंधन ने दोनों सीटों पर अपना कब्जा बरकार रखा है. एक तरफ दुमका मे बसंत सोरेन ने बीजेपी के डॉ लुइस मरांडी को 6842 मतो से पराजित किया. वंही दुसरी तरफ बेरमो से कुमार जयमंगल ने बीजेपी को 14225 मतो से हरा दिया है. इस जनादेश ने हेमंत सरकार को अपना समर्थन दिया है. दुमका सीट हेमंत सोरेन के खाली करने से उपचुनाव हुवा. वंही दुसरी तरफ बेरमो राजेंद्र प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन से सीट खाली हुवा था. दुमका मे कुछ राउंड मे बीजेपी ने बढ़त बनाया था. मगर अंतिम कुछ राउंड मे बसंत सोरेन ने निर्णायक बढ़त लेते हुवे जीत दर्ज किया. वंही बेरमो मे कुमार जयमंगल ने अपनी बढ़त पहले राउंड से लिया जिसे कुमार जयमंगल ने जीत मे परिवर्तित किया
